मुनिलाल घाट पर में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक शवदाह की सुविधा

अवैध वसूली रोकने पर नप पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त बैठक

By ABDHESH SINGH | December 10, 2025 8:12 PM

साहिबगंज

शहर के मुनिलाल घाट में मुखाग्नि के दौरान डोम राजा द्वारा अनाप-शनाप रुपए की मांग और जबरन वसूली करने की शिकायत मिलने पर बुधवार दोपहर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट प्रमोद आनंद ने घाट के निकट एक संयुक्त बैठक बुलायी. बैठक में लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें अधिकारियों के सामने रखीं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मुखाग्नि के समय जबरन पैसे की मांग से लोगों को परेशानी हो रही थी. सर्वसम्मति से 501 रुपए की तय राशि देने पर सहमति बनी, जिस पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डाला जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर मुनिलाल घाट पर किसी भी व्यक्ति द्वारा इससे अधिक राशि की मांग की जाती है, तो तुरंत शिकायत करके कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आवश्यकता पड़ने पर बल का प्रयोग भी किया जायेगा. इसके बाद विभाग घाट पर अपना कर्मचारी तैनात करेगा, ताकि लोगों को परेशानी न हो. इसके अलावा, मुनिलाल घाट पर अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास भी बताये गये. विभाग इस संबंध में पत्राचार कर चुका है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मशीन द्वारा शव का अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया जल्द लागू की जाएगी. इसके लिए फाइल तैयार कर मुख्यालय को भेजी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुनिलाल घाट का आधुनिकीकरण भी किया जाएगा ताकि आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद पुटूस ओझा ने भी शिकायत की कि घाट के अंदर पक्के चबूतरे पर पक्षियों के कारण बैठने की जगह उपलब्ध नहीं होती. उन्होंने वृक्षों के चारों तरफ टीन की छत लगाने की मांग की, जिस पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने संज्ञान लेने की बात कही. इस बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद कौशल किशोर ओझा, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद आनंद, मुन्ना कुमार, अनूप लाल हरि, महेश राम, अनंत यादव सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है