संताल में गरीबों के लिए संजीवनी बना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

6 जिलों में संचालित हैं 29 केंद्र, सस्ते दामों पर लोगों को उपलब्ध करायी जा रही दवाएं

By ABDHESH SINGH | September 8, 2025 7:55 PM

बरहरवा. आम लोगों को सस्ती (जेनेरिक) दवाइयां उपलब्ध करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का काम तेजी से हो रहा है. इसका मूल्य उद्देश्य जरूरतमंद की दवाइयां सस्ते दामों पर आम लोगों को आसानी से उपलब्ध कराना है. गरीबों के लिये यह योजना वरदान साबित हो रहा है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इसकी गति तेज करने में लगी हुयी है. ताकि, प्रखंड स्तर पर यह केंद्र खुल सके. यह केंद्र पूरे देशभर में तेजी से खुल रहा है. हालांकि, झारखंड में पहले यह कुछ जिलों तक ही सीमित था, लेकिन पिछले दो सालों में इसका दायरा जिले के हर प्रखंडों में बढ़ा है. केंद्र सरकार जन औषधि केंद्र के माध्यम से सभी प्रकार की दवाईयों को सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराकर गरीबों को सेवा देने का उद्देश्य रखा है. उदाहरण के लिए बीपी, शुगर, गैस जैसी आम बीमारियों की दवा जो अन्य मेडिकल स्टोर पर ब्रांडेड नाम से 100 से 200 रूपये तक मिलती है, वही दवा केंद्र में सिर्फ 20 से 30 रूपये में उपलब्ध हैं. अब दवाओं के अभाव में किसी मरीज की इलाज नहीं रुकेगी. इसके लिए सरकार जन औषधि केंद्र के लाभों को लेकर समय-समय पर अभियान चला रही है. ब्रांडेड कंपनियों की दवा सस्ते दामों पर है उपलब्ध जिले के बरहेट में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चला रहे रुकेश गुप्ता ने बताया कि यहां बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड और हार्ट से संबंधित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो सस्ती दरों पर मिल रही हैं. बताया कि सैकड़ों मरीज इस केंद्र से लाभ उठा रहे हैं और दवाइयां खरीदने में होने वाली बचत से उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है. इस केंद्र में पिछले 4 महीने में 900 लोगों ने दवाईयां खरीदी हैं. उदाहरण के तौर पर, एक दवा जो बाजार में 35 रुपये में मिलती है, यहां सिर्फ सात रुपये में मिल रही है. केंद्र से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा सस्ती दवाइयां मिल रही हैं, जो पहले उन्हें बाजार में महंगी मिलती थीं. संथाल परगना में जिलेवार केंद्र की संख्या साहिबगंज 03 पाकुड़ 03 दुमका 04 जामताड़ा 03 गोड्डा 02 देवघर 14 कहते हैं सिविल सर्जन साहिबगंज सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में जेनेरिक और कारगर दवाइयां प्राप्त होती है. यह आम लोगों के लिये वरदान साबित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है