पतना के कैथोलिक चर्च में भी ईसाई धर्मावलंबियों ने मनाया ख्रीस्त राजा का पर्व

शोभायात्रा पहुंचने पर मिस्सा पूजा का आयोजन

By ABDHESH SINGH | November 23, 2025 8:35 PM

पतना. प्रखंड के सीतापहाड़ स्थित कैथोलिक चर्च परिसर में रविवार को ईसाई धर्मावलंबियों में धूमधाम से ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया. इसे लेकर रविवार की सुबह तलबड़िया स्थित मोहली टोला से चर्च परिसर तक शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में धर्मावलंबी शामिल हुये. शोभायात्रा में ख्रीस्त हमारा राजा है, ख्रीस्त राजा की जय व ख्रीस्त राजा से संबंधित कई प्रकार के के जयकारे लगाये गये. अवसर पर मुख्य रूप से फादर गिलवट शामिल हुये. चर्च परिसर में शोभायात्रा पहुंचने पर मिस्सा पूजा का आयोजन हुआ. जहां फादर इग्नीशियस सोरेन ने यीशु ख्रीस्त को राजा होने के संबंध में इतिहास पर प्रकाश डाला. मौके पर सिस्टर मुक्ता, सिस्टर सुचिता, लाउस हांसदा, सेबेस्टिन हेम्ब्रम, मनोज टुडू, मेरी मुर्मू, स्टेलिना बेसरा, सारा, संतु किस्कू, पूनम हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है