धरती आबा जन भागीदारी अभियान से जनजातीय समुदाय का हो रहा उत्थान : डीसी

अभियान के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय समिति की भूमिकाओं से कराया गया अवगत

By ABDHESH SINGH | August 27, 2025 8:49 PM

साहिबगंज. “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान ” के तहत जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “आदि कर्मयोगी अभियान ” के अंतर्गत जिला स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन साहिबगंज जिले में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय बहुल गांवों के समग्र विकास हेतु पांच वर्षीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है. परियोजना निदेशक संजय कुमार दास ने इस अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह योजना 2 अक्टूबर 2024 से भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर शुरू की गई है. इसमें देश के 30 राज्यों के 550 जिलों के 3000 प्रखंडों के 1 लाख गांवों को शामिल किया गया है. झारखंड में इसके प्रथम चरण में 22 जिलों के 7100 गांव और साहिबगंज जिले के 236 गांव शामिल हैं. चयनित गांवों में उन्हीं स्थानों को प्राथमिकता दी गई है, जिनकी जनसंख्या 500 से अधिक हो और 50% या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोग निवास करते हों. इन गांवों में बुनियादी सुविधाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, मोबाइल कनेक्टिविटी, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड, आंगनबाड़ी, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और वन अधिकार जैसी 25 से अधिक योजनाएं सैचुरेशन मोड में लागू की जाएंगी. कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रामदेव पासवान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अमर जाॅन आईन्द, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अन्य सम्बंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है