बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर किया जागरूक

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर किया जागरूक

By ABDHESH SINGH | December 13, 2025 11:04 PM

साहिबगंज/मंडरो.

उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जाचौकी में शनिवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार दास के निर्देशानुसार मंथन संस्था, चाइल्ड हेल्पलाइन और संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) के सहयोग से संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन मंथन संस्था के समन्वयक अमन वर्मा ने किया, जिन्होंने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने, आत्मरक्षा के कौशल सीखने और कठिन परिस्थितियों में साहस के साथ खड़े होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बाल श्रम और शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए समाज की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है. संरक्षण पदाधिकारी चंदा कुमारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे लैंगिक समानता और बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया. चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मोहम्मद इकबाल ने योजना की पृष्ठभूमि और इसके महत्व की जानकारी दी. कार्यक्रम में गुड टच–बैड टच, बाल विवाह, बाल श्रम, यौन शोषण, पोक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, नशा मुक्ति, फोस्टर केयर, दत्तक ग्रहण और साइबर अपराध जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता पर भी जानकारी साझा की गयी. कार्यक्रम में संजीव कुमार, उपेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है