पवन ने मुहैया कराया था किशोर को हथियार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुलशन के साथ रहकर किशोर दो माह से रच रहा था उसकी हत्या की साजिश

By ABDHESH SINGH | November 23, 2025 8:40 PM

साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा पचगढ़ में युवक गुलशन कुमार की मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या करने वाला किशोर पिछले दो महीने से गुलशन के साथ रहते हुए उसकी हत्या की योजना बना रहा था. बताया गया कि अपने पिता की पिटाई की पुरानी घटना के बाद से नाबालिग के मन में गुलशन के प्रति गहरी नफरत बैठ गयी थी. इसी प्रतिशोध के भाव में उसने अपराध को अंजाम दिया. रविवार दोपहर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि नाबालिग अक्सर गुलशन के साथ रहा करता था. करीब दो माह पूर्व उसने अपने दोस्त पवन कुमार से देसी कट्टा लिया था, जिसे पवन ने अपने घर में छिपाकर रखा था. बहूभोज की रात गुलशन और नाबालिग ने साथ में भोजन किया और डांस भी किया. इसी दौरान किसी बात को लेकर गुलशन ने नाबालिग को चार थप्पड़ मार दिए, जिससे वह अत्यधिक आक्रोशित हो गया. आवेश में आकर वह घर गया, कट्टा लाया और सामने से गुलशन को गोली मार दी. पुलिस ने नाबालिग को संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि पवन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि पवन को हथियार बिहार के मुंगेर जिले से मिला था. इस कड़ी को पकड़ते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. घटना के बाद ग्रामीणों में यह चिंता बढ़ गयी है कि आखिर नाबालिगों के हाथों में इतनी आसानी से हथियार कैसे पहुंच जाते हैं. हथियारों की आपूर्ति करने वाले मुख्य स्रोतों तक पुलिस क्यों नहीं पहुंच पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है