महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

उधवा प्रखंड क्षेत्र की पूर्वी उधवा पंचायत सचिवालय में आजीविका महिला संकुल स्तरीय वार्षिक आमसभा

By ABDHESH SINGH | August 27, 2025 8:41 PM

उधवा. प्रखंड क्षेत्र की पूर्वी उधवा पंचायत सचिवालय में बुधवार को पतौड़ा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता सीएलएफ अध्यक्ष तृणा देवी ने की. जानकारी के अनुसार पातौड़ा संकुल में कुल 5 पंचायत के कुल 6 राजस्व ग्राम में कुल 427 समूह में 4801 महिलाएं जुड़ी हुई हैं. सरकार द्वारा आजीविका बढ़ाने के लिए उद्देश्य से संकुल संगठन द्वारा विभिन्न मद में कम ब्याज में ऋण जैसे सामुदायिक निवेश निधि, चक्रीय निधि, कैश क्रेडिट लिंकेज मुहैया कराकर ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका के साथ-साथ स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. आमसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय- व्यय को प्रस्तुत किया गया. इसमें सीएलएफ को कुल वार्षिक लाभ चार लाख 12 हजार 484 रुपये हुआ है. संकुल में सामुदायिक स्तर पर कुल 20 महिला कैडर कार्य कर आजीविका संवर्धन कर स्वयं एवं ग्रामीण क्षेत्र की समूह से जुड़ी महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है. जेएसएलपीएस के तहत डीडीयूजीकेआई एवं आरएसईटीआई के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण मुहैया कराकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम मतीन तारिक, डीएफएम राजेश राय, डीएलएम अनिरुद कुमार, बीपीएम जकी हुसैन, सीसी इसराइल अंसारी, आईपीआरपी अजय राय, अनंत कुनाई, सीएलएफए समीउल रहमान, गायत्री देवी, फातेमा देवी, मासूमा खातून, लक्ष्मी देवी, हसीबा खातून, सोनिया खातून, नंदनी कुमारी, स्मृति कुमारी, शिल्पी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है