उधवा व राजमहल में 32 हजार लाभुकों ने दिया आवेदन, महज 728 का निबटारा

सरकार की उपलब्धियों को गिनायी.

By ABDHESH SINGH | December 1, 2025 8:10 PM

उधवा/राजमहल

राज्य के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से राज्यभर में 21 से 28 नवंबर तक पंचायत स्तर पर आपकी योजना- आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत शिविर लगाया गया. उधवा प्रखंड की 26 पंचायत व राजमहल प्रखंड की 23 पंचायत व राजमहल नगर पंचायत के 14 वार्डों में भी पंचायत/वार्ड स्तरीय सरकार आपके द्वारा के तहत सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया. आपके द्वारा में अलग-अलग स्टॉल लगाये गये. शिविर में हजारों लोगों ने विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ के लिए आवेदन जमा किया. जानकारी के अनुसार शिविर में अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, जाति प्रमाण-पत्र, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, आय प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, नया राशन कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, जमीन दाखिल-खारिज, स्वास्थ्य संबंधित सेवा समेत अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ के लिए भीड़ जुटे रहे. इधर, क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा व सांसद विजय कुमार हांसदा समेत पार्टी पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सरकार की उपलब्धियों को गिनायी. शिविर में कई आवास लाभुकों को गृह प्रवेश, गरीबों के बीच कंबल वितरण, धोती-साड़ी, दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल, जॉब कार्ड, सर्वजन पेंशन की स्वीकृति-पत्र समेत कई योजनाओं के तहत ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान किया गया. प्रखंड के तकरीबन सभी पंचायत में अबुआ आवास तथा मंईयां सम्मान योजना के लिए सबसे अधिक आवेदन जमा हुए. विभागीय जानकारी के अनुसार उधवा की 26 पंचायत में कुल 12007 आवेदन जमा हुए हैं. इसमें 6144 आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री की गयी है, जबकि 5863 आवेदन पेंडिंग हैं. राजमहल प्रखंड की 23 पंचायत में 19320 आवेदन जमा हुए. इसमें 12285 ऑनलाइन हुआ है, जबकि 7035 पेंडिंग है. राजमहल नगर पंचायत में कुल 1166 आवेदन जमा हुए, जिसमें सभी ऑनलाइन इंट्री कर दी गयी है.

उधवा कुल आवेदन जमा हुआ 12007

ऑनलाइन हुआ 6144

पेंडिंग 5863

निष्पादन 362

राजमहल में कुल आवेदन जमा हुआ 19320

ऑनलाइन इंट्री 12285

पेंडिंग 7035

निष्पादन 77

राजमहल नगर

कुल आवेदन जमा हुआ 1166

ऑनलाइन 1166

पेंडिंग 00

निष्पादन 349

उधवा के विभिन्न दिनों में लगाए गए शिविर में प्राप्त आवेदन

21 नवंबर 2025

ऑफलाइन 680

ऑनलाइन 63

पेंडिंग 617

22नवंबर 2025

ऑफलाइन 1354

ऑनलाइन 101

पेंडिंग 1253

24नवंबर 2025

ऑफलाइन 1067

ऑनलाइन 99

पेंडिंग 968

25नवंबर 2025

ऑफलाइन 1978

ऑनलाइन 1015

पेंडिंग 963

26नवंबर2025

ऑफलाइन 1720

ऑनलाइन 1107

पेंडिंग 613

27नवंबर2025

ऑफलाइन 3146

ऑनलाइन 2117

पेंडिंग 915

28नवंबर 2025

ऑफलाइन 2998

ऑनलाइन 2049

पेंडिंग 949

नोट- यह रिपोर्ट 28 नवंबर 2025 तक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है