यंग बॉयज क्लब ने भागलपुर ब्लास्टर को 51 रन से हराया
जीत या हार से अधिक सीखना जरूरी : डॉ रणजीत कुमार सिंह
साहिबगंज. एमएसपीएल का फाइनल मैच सिदो कान्हू स्टेडियम में भागलपुर ब्लास्टर बनाम यंग बॉयज क्लब साहिबगंज के बीच फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. यंग बॉयज क्लब साहिबगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 169 रनों का टारगेट दिया. वहीं भागलपुर ब्लास्टर पीछा करने उतरी और 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 118 रन पर ढेर हो गयी. यंग बॉयज क्लब साहिबगंज ने जीत हासिल की. इस मैच में मैन ऑफ द मैच आशीष पासवान और इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज श्याम रंजन तिवारी हुए. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्या मॉडल कॉलेज राजमहल सह पूर्व खेल निदेशक सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के रणजीत कुमार सिंह के हाथों से विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया. इस दौरान डॉ सिंह ने कहा कि साहिबगंज में खेल की बहुत संभावना है. खिलाड़ी को अनुशासित होकर नियमित रूप से अभ्यास करने के लिए शारीरिक, मानसिक और तकनीकी रूप से स्वस्थ होना जरूरी है. सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई खेल या अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हम जीते या हारे से अधिक हम कुछ सीखते हैं. मुख्य आयोजन रवि पोलार्ड माही स्पोर्ट्स अकेडमी साहिबगंज झारखंड द्वारा की गयी. अंपायर की भूमिका सोनू शाह और शुभम राज ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
