आरएसएस के नगर संघ चालक बने कृष्णकांत
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरहरवा में आयोजित प्राथमिक वर्ग शिविर के अंतिम दिन जिला संघ संचालक नीतेश कुमार द्वारा आरएसएस का बरहरवा नगर संघ चालक कृष्णकांत कुमार तथा नगर सह कार्यवाह आनंद कुमार भगत को बनाया गया.
बरहरवा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 20 से 28 दिसंबर तक नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरहरवा में आयोजित प्राथमिक वर्ग शिविर के अंतिम दिन जिला संघ संचालक नीतेश कुमार द्वारा आरएसएस का बरहरवा नगर संघ चालक कृष्णकांत कुमार तथा नगर सह कार्यवाह आनंद कुमार भगत को बनाया गया. नवनियुक्तद्वय ने बताया कि हिंदू समाज के बीच जातीय आधार पर होनेवाले भेदभाव को खत्म कर समरस समाज बनाने का समय आ गया है. उन्होंने जातिगत भेदभाव को समाप्त करने और सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण की बात कही. कहा कि आरएसएस का उद्देश्य हमेशा से ही सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना रहा है, जिसके माध्यम से मजबूत और एकजुट राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
