4.58 करोड़ की लागत से सिदो-कान्हू स्टेडियम का होगा विस्तार
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा व डीसी हेमंत सती ने स्टेडियम का लिया जाएजा
By ABDHESH SINGH |
November 12, 2025 10:15 PM
साहिबगंज
...
सिदो-कान्हू स्टेडियम का जल्द विस्तार होगा. 4.58 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम का विस्तार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके तहत स्टेडियम को पहाड़ की ओर 50 मीटर और अधिक चौड़ा किया जाएगा. फिलहाल यह स्टेडियम 80 मीटर चौड़ा एवं 185 मीटर लंबा है. 1.64 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ स्टेडियम के इलाके में आने वाले तार को हटाने का काम किया जाएगा. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा, डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह व जिला क्रिकेट संघ के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा समेत कई पदाधिकारियों ने स्टेडियम पहुंचकर वहां का जायजा लिया. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि पूरे राज्य में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने की चिंता सरकार को है. इसी कड़ी में साहिबगंज के सिदो-कान्हू स्टेडियम का विस्तारीकरण किया जा रहा है ताकि इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सके. उन्होंने कहा कि यहां बड़ी-बड़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. इसे देखकर यहां के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा को निखार सकेंगे. दरअसल वर्ष 1996 में अविभाजित बिहार के दौरान साहिबगंज में तकरीबन 50 लाख रुपए की लागत से सिदो-कान्हू स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था. बाद में वर्ष 2012-13 में इस स्टेडियम का तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से विस्तार करवाया जा रहा था. काम भी शुरू कर दिया गया था, लेकिन विभिन्न कारणों से कार्य पर रोक लगा दिया गया. स्टेडियम विस्तारीकरण का कार्य ठंडे बस्ते में चला गया. बाद में खेल प्रेमियों और खेल प्रतिभाओं द्वारा इस स्टेडियम का विस्तारीकरण करने की मांग लगातार की जाती रही थी. इसी कड़ी में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने यहां की खेल प्रतिभाओं को सौगात देते हुए इस सिदो-कान्हू स्टेडियम का विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है. इधर, स्टेडियम का विस्तारीकरण कराये जाने पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, खेल प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव ने झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा एवं उपायुक्त हेमंत सती के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है