सहिया एवं सहिया साथियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश
राजमहल
अनुमंडलीय अस्पताल परिसर के सभागार में रविवार को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामदेव पासवान की अध्यक्षता में राजमहल एवं उधवा प्रखंड के सभी सहिया एवं सहिया साथियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में आगामी एकीकृत रोग खोज पखवाड़ा पर विशेष जोर देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी. डॉ. पासवान ने कहा कि प्रत्येक सहिया को अपने प्रखंड के हर घर का सर्वेक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू, जिला सहिया समन्वयक संदीप कुमार, एसटीटी सदानंद यादव, प्रखंड लेखा प्रबंधक अमित कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विकास फ्रांसिस खालको, प्रखंड डाटा प्रबंधक नितिन मुर्मू सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
