मस्जिद के दस्तावेजों के पंजीकरण को लेकर निगरानी समिति की बैठक संपन्न

वक्फ बोर्ड में शीघ्र पंजीकरण कराने के निर्देश

By ABDHESH SINGH | November 2, 2025 8:17 PM

साहिबगंज

शहर के बांझी रोड स्थित मस्जिद में रविवार को 11 सदस्यीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मस्जिद से संबंधित सभी दस्तावेजों की समीक्षा की गयी तथा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि सभी कागजातों को विधिवत रूप से तैयार कर जल्द से जल्द वक्फ बोर्ड में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाए। साथ ही पंजीकरण से संबंधित जानकारी समिति को भी उपलब्ध कराने को कहा गया. रांची से प्रशिक्षण प्राप्त मोहसिन आलम ने वक्फ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है तथा समिति के अध्यक्ष और सचिव के लिए कौन से प्रमाणपत्र अनिवार्य हैं. बैठक की अध्यक्षता मौलाना मुफ्ती अंजर हुसैन कासमी, इमाम जामा मस्जिद एलसी रोड साहिबगंज ने की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारी भाषा, संस्कृति और शिक्षा को मिटाने के प्रयास किए जा रहे हैं, इसलिए हमें सजग रहकर अपनी पहचान की रक्षा करनी होगी. उन्होंने समाज में कौम और मिल्लत की जागरूकता मुहिम चलाने की घोषणा भी की. बैठक का समापन मुफ्ती साहब की दुआ के साथ हुआ. इस अवसर पर पार्षद निजामुद्दीन, अनवर अली, शमशाद आलम, सफदर, शब्बीर आलम, मोहम्मद कजाफी बिन मुर्शद, मोहम्मद रिजवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है