गश्ती में लायें तेजी, चोरी पर अंकुश लगायें थाना प्रभारी : एसडीपीओ
ससमय वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश
राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण व वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सहित कई दिशा-निर्देश दिये गये. गोष्ठी के उपरांत एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को क्राइम कंट्रोल से संबंधित कई निर्देश दिये गये. बैठक में थानावार आपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी. साथ ही कांडों के निष्पादन पर जोर दिया गया. क्षेत्र में आपराधिक छवि वाले लोगों पर पुलिस की खास नजर रखने को कहा गया है. साथ ही विधि व्यवस्था का बेहतर ढंग से संधारण व नागरिक सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. चोरी की घटना को देखते हुए सभी थाना प्रभारी को विशेष कर रात्रि गश्ती करने और रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर अवश्य पूछताछ करने का निर्देश दिया है, जिससे आने वाले समय में समाज अपराधमुक्त हो. साथ ही वारंटी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने एवं क्षेत्र को अपराधमुक्त करने को प्राथमिकता देने को कहा गया. थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती पर विशेष बल देने तथा ससमय वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, राधानगर थाना प्रभारी अमर मिंज, महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार व रीडर रणवीर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
