बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाने की दिलायी शपथ

बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी

By ABDHESH SINGH | November 13, 2025 11:07 PM

उधवा. उधवा प्रखंड अंतर्गत राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय इंग्लिश में गुरुवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल शोषण और बाल तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. मंथन संस्था की सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता शबनम परवीन ने कहा कि बाल विवाह और बाल मजदूरी जुर्म है और इससे बच्चों का भविष्य खराब होता है. उन्होंने बताया कि शादी के लिए लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़के की 21 वर्ष निर्धारित है. शिक्षा को समाज से बुराइयों को मिटाने का सबसे बड़ा हथियार बताते हुए उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. अंत में सभी छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी गयी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक निपेंद्र दास,अल्ताफ हुसैन,सवाना खातून,लाल मोहम्मद,मुख्तार शेख सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है