चेंबर ने पुलिस प्रशासन को समस्याओं से कराया अवगत

जाम सहित अन्य विषयों पर जल्द से जल्द पहल करने की बात कही

By ABDHESH SINGH | December 10, 2025 8:05 PM

राजमहल.

थाना परिसर में बुधवार को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने की. बैठक में उपस्थित व्यवसायियों ने शहर में उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं को प्रशासन के पास बताया. शहर में जाम की समस्या, शहर में उड़ते धूल एवं प्रदूषण को लेकर नगर पंचायत द्वारा नियमित रूप से जल छिड़काव करने की मांग समेत व्यावसायिक वर्ग से जुड़ी कई समस्याओं से अवगत कराया गया. एसडीपीओ ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए गांधी चौक, उपकारा के पास और तीनपहाड़ मोड़ पर पुलिस बल की 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक तैनाती करने की बात कही है. नगर प्रशासक से उन्होंने जल छिड़काव, कचरे की गाड़ी द्वारा कचरा उठाते समय लगने वाले जाम सहित अन्य विषयों पर जल्द से जल्द पहल करने की बात कही है. मौके पर पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, गणेश साहा, विकास साहा, पंकज घोष, प्रवीण अग्रवाल, वरुण साहा, प्रेम प्रकाश साहा, रूपेश साहा, पवन साहा, अनमोल आनंद, संजय प्रमाणिक, गुंजन दत्त, आशीष अग्रवाल, तरुण दत्ता आदि अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है