रबी की खेती के लिए किसानों को समय पर बीज उपलब्ध करायें : डीसी
जिलास्तरीय रबी कार्यशाला में इ-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के निबंधन की मिली जानकारी
By ABDHESH SINGH |
November 20, 2025 9:50 PM
साहिबगंज
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को साहिबगंज के सिदो-कान्हू सभागार में जिलास्तरीय रबी कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त हेमंत सती ने किया. विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू और डीडीसी सतीश चंद्रा उपस्थित थे. डीसी ने कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के पदाधिकारियों, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम/एटीएम तथा कृषक मित्रों को किसानों से सीधे जुड़कर कार्य करने और खेतों में उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया. प्रखंडों में रबी कार्यशाला आयोजित कर अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने और समय पर बीज वितरण पर विशेष बल दिया.
...
डीडीसी सतीश चन्द्रा ने ‘आपकी योजना–आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान के दौरान अधिकाधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की आवश्यकता बतायी. उन्होंने धान की अच्छी उपज को देखते हुए इ-उपार्जन पोर्टल पर किसानों का जल्द निबंधन कराने की बात कही. जिला परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, झारखंड राज्य मिलेट मिशन, सिंचाई सुविधा और सोलर पंपसेट जैसी योजनाओं का लाभ किसानों तक तेजी से पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने किसानों से आधुनिक तकनीक, टपक सिंचाई और प्राकृतिक खेती अपनाने की अपील की. कृषि विज्ञान केंद्र की वरीय वैज्ञानिक डॉ सुप्रिया सिंह ने बागवानी, सब्जी उत्पादन तकनीक, बीज उपचार और कीट-व्याधि प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी. जिला कृषि पदाधिकारी ने बिरसा फसल विस्तार योजना के चयनित संकुलों में शत-प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण सुनिश्चित करने और पहाड़िया आदिम जनजाति किसानों को सरसों एवं मसूर बीज उपलब्ध कराने पर बल दिया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों, बैंक प्रतिनिधियों और कृषि अधिकारियों ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. कुल 221 प्रतिभागियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल और सार्थक बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है