मिट्टी की जांच करा कर करें खेती, बढ़ेगी पैदावार : डीएओ
मिट्टी के 12 से अधिक पोषक तत्वों की जानकारी दी
साहिबगंज
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे खेती शुरू करने से पहले अपनी मिट्टी की जांच अवश्य कराएं, ताकि भूमि की वास्तविक स्थिति और उसमें मौजूद पोषक तत्वों की मात्रा का पता चल सके. मिट्टी की सही जांच से किसान फसलों के अनुसार उपयुक्त उर्वरक और खाद का उपयोग कर सकते हैं, जिससे फसल की पैदावार और गुणवत्ता दोनों में वृद्धि होती है. आवश्यकता से अधिक खाद या रासायनिक उर्वरक डालने से बचाव होता है, जिससे खेती की लागत में कमी आती है. मिट्टी की उर्वरता लंबे समय तक बनी रहती है. कृषि विभाग के अनुसार, जिले में मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं और ग्राम स्तरीय मिनी लैब उपलब्ध हैं, जहां किसान अपनी मिट्टी की जांच आसानी से करा सकते हैं. जांच के बाद किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसमें मिट्टी के 12 से अधिक पोषक तत्वों की जानकारी दी जाती है. यह कार्ड किसानों को अगले तीन वर्षों तक उर्वरक उपयोग संबंधी सलाह भी प्रदान करता है. जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार एक्का ने बताया कि मिट्टी की जांच के बाद किसानों की फसल उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है. अब किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर रहे हैं, जिससे कम लागत में अधिक और गुणवत्तापूर्ण उपज प्राप्त हो रही है. यह पहल किसानों के लिए एक नयी कृषि क्रांति साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
