बाइक से गिर कर अधेड़ की मौत, पसरा मातम

उधवा-बरहरवा फोरलेन स्थित माधोपाड़ा हटिया के पास घटना

By ABDHESH SINGH | December 1, 2025 8:13 PM

उधवा

उधवा-बरहरवा निर्माणाधीन फोरलेन सड़क स्थित माधोपाड़ा हटिया के समीप रविवार की देर संध्या बाइक से गिरकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर गुमास्ता टोला निवासी सेनाउल शेख रविवार की शाम को बरहरवा से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर माधोपाड़ा हटिया के पास अनियंत्रित होकर गिर गया. इस घटना में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी. इधर, परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे थे. घायल अवस्था में सेनाउल शेख को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के क्रम में घायल ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सेनाउल घायल अवस्था में दो-तीन घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा. सोमवार को मृतक का कफन-दफन कर दिया दिया. परिजनों ने बताया कि सेनाउल शेख गांव-गांव में घूमकर अनाज की खरीद-बिक्री कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. घटना से परिवार में मातम छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है