हर वृद्धाश्रम में फिजियोथेरेपी सुविधाएं सुनिश्चित होंगी : न्यायमूर्ति
मदर टेरेसा क्लिनिक सहित वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी गतिविधियों का उद्घाटन
By ABDHESH SINGH |
November 29, 2025 8:30 PM
साहिबगंज
...
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने शनिवार को ऑनलाइन माध्यम से मदर टेरेसा क्लिनिक सहित वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी गतिविधियों का उद्घाटन किया. उन्होंने सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकारों को निर्देश दिया कि जिला प्रशासन के सहयोग से हर वृद्धाश्रम में फिजियोथेरेपी बेड, कुर्सी और चिकित्सकों/फिजियोथेरेपिस्ट की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को निरंतर और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके. इसी कड़ी में पीडीजे-सह-डालसा अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में वृद्धाश्रम में विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें वरिष्ठजनों की स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. साथ ही फल, कंबल और जरूरी सामग्री वितरित कर मौसमी सुरक्षा एवं दैनिक सुविधाएं सुनिश्चित की गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके विधिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा प्रावधानों की जानकारी दी गयी. जिला प्रशासन की मदद से आश्रम के निवासियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम में डालसा के सचिव विश्वनाथ भगत, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, मुख्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल-न्याय रक्षक, पराविधिक स्वयंसेवक न्याय मित्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है