रेलकर्मियों ने पीड़िता की मदद कर सुरक्षित कराया प्रसव
रेलकर्मियों ने मानवीय सेवा की उत्कृष्ट मिसाल पेश की. ट्रेन संख्या 13071 हावड़ा–जमालपुर एक्सप्रेस के कोच S-6 में यात्रा कर रही महिला यात्री इशा परवीन (24) को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने की सूचना मिलते ही स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया.
साहिबगंज. ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत साहिबगंज स्टेशन पर रेलकर्मियों ने मानवीय सेवा की उत्कृष्ट मिसाल पेश की. ट्रेन संख्या 13071 हावड़ा–जमालपुर एक्सप्रेस के कोच S-6 में यात्रा कर रही महिला यात्री इशा परवीन (24) को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने की सूचना मिलते ही स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया. ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे चिकित्सक डॉ. सुचेत डी.एस. ने महिला की जांच कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, साहिबगंज रेफर किया. इस दौरान एएसआई प्रसेंजीत दास, आरक्षी अमित कुमार और वाणिज्य विभाग के कर्मचारी चंदन कुमार पाल ने पूरी संवेदनशीलता के साथ सहायता प्रदान की. मालदा डिविजन के रेलकर्मियों की तत्परता और समन्वय के कारण महिला को समय पर सुरक्षित चिकित्सकीय सुविधा मिल सकी. यह घटना रेल प्रशासन की यात्रियों की सुरक्षा और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
