छोटा बंदरकोला गांव में लगा हेल्थ कैंप, घर-घर सर्वे

छोटा बंदरकोला गांव में लगा हेल्थ कैंप, घर-घर सर्वे

By SUNIL THAKUR | August 26, 2025 6:20 PM

प्रतिनिधि, बोरियो. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के आदेशानुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर धोगोड़ा के अंतर्गत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र छोटा बन्दर कोला गांव में स्वास्थ्य शिविर, मलेरिया मास सर्वे एवं घर-घर फीवर सर्वे का आयोजन किया गया. मेडिकल टीम ने बुखार पीड़ित रोगियों की मलेरिया जांच की और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की. ग्रामीणों को मलेरिया के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव की जानकारी दी गई. उन्हें घर के आसपास सफाई रखने, मच्छरदानी लगाकर सोने, ताजा और गर्म खाना खाने, पानी उबालकर पीने, बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में खून की जांच करवाने तथा झोलाछाप डॉक्टर या झाड़-फूंक आदि से बचने की सलाह दी गयी. ज्ञात हो कि गांव में बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर शिविर लगाया.इस मौके पर बीपीएम बिष्णु कुमार भगत, एमटीएस मनोहर पंडित, एमपीडब्ल्यू विनोद कुमार सिंह, मुरारी लाल गोंड़, शशिशेखर शर्मा, मो जहांगीर दौला सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है