बरहरवा में 75 सखी मंडल की दीदियों में एक करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये का चेक वितरित

दो लाभुक को ग्रीन कार्ड आदि का वितरण किया गया

By ABDHESH SINGH | November 28, 2025 8:55 PM

बरहरवा. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के आहूतग्राम पंचायत भवन में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन मुखिया संझली सोरेन की अगुआई में किया गया. जहां बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पाकुड़ विधायक निसात आलम, विशिष्ट अतिथि जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजीत, जिला मत्स्य पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार, बीडीओ सन्नी कुमार दास, सीओ अनोज कुमार, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, कार्यकारी बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान जेएसएलपीएस बरहरवा की 75 सखी मंडल की दीदियों के बीच 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रूपये का बैंक क्रेडिट लिंकेज का चेक वितरण किया गया. इसके साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहमतपुर के बच्चों के बीच साइकिल, पांच लाभुकों को कंबल, दो लाभुकों को धोती साड़ी व दो लाभुक को ग्रीन कार्ड आदि का वितरण किया गया. साथ ही मनरेगा योजना से पांच लाभुकों को पशु शेड निर्माण का स्वीकृति पत्र दिया गया. सर्वजन पेंशन योजना के तहत पांच लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. विधायक निसात आलम ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को उनका अधिकार दिया जा रहा है. मौके पर बीपीओ विजय कुमार, जेनी विभा किस्कू, प्रभारी कृषि पदाधिकारी चंदन सरकार, सीडीपीओ चित्रा यादव, एमओआईसी डा सरिता टुडू, नेहाल अख्तर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है