नेशनल स्कूल गेम्स में साहिबगंज के एथलीट एमानुएल किस्कू ने बनाया स्थान
110 मीटर हर्डल्स में शानदार प्रदर्शन कर अंडर-17 वर्ग के फाइनल में पहुंचे
साहिबगंज. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 13 से 17 दिसंबर 2025 तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में साहिबगंज जिले के एथलीट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. खेल विभाग द्वारा सिदो-कान्हू स्टेडियम, साहिबगंज में संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु एथलीट एमानुएल किस्कू ने अंडर-17 आयु वर्ग की 110 मीटर हर्डल्स स्पर्धा में 14.51 सेकेंड का समय निकालते हुए फाइनल (शीर्ष पांच) में स्थान सुनिश्चित किया. एमानुएल किस्कू प्रशिक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में नियमित अभ्यास करते हैं तथा वे 2 राजस्थान उच्च विद्यालय, साहिबगंज के छात्र हैं. एमानुएल किस्कू की इस उपलब्धि पर डीसी हेमंत सती, डीडीसी सतीश चंद्रा, आइटीडीए निदेशक संजय कुमार, अपर समाहर्ता गौतम भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला खेल पदाधिकारी सह जिला अधीक्षक कुमार हर्ष सहित जिले के खेल प्रेमियों ने उन्हें एवं उनके प्रशिक्षक योगेश यादव को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं. जिले में इस उपलब्धि से खेल जगत में हर्ष का माहौल है तथा युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
