आपदा मॉक ड्रिल व संस्थानों में फायर सेफ्टी ऑडिट करायें : डीसी

डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू उपस्थित रहीं.

By ABDHESH SINGH | November 27, 2025 8:43 PM

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्षा मोनिका किस्कू उपस्थित रहीं. बैठक में निर्णय लिया गया कि दिसंबर में आपदा से निबटने की तैयारी की समीक्षा के लिए व्यापक मॉक ड्रिल का पूर्व अभ्यास किया जायेगा, ताकि आपदा की स्थिति में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. डीसी ने आपदा विभाग में आनेवाले अभिलेखों की त्रुटियों को जल्द दूर कर लाभार्थियों को समय पर लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने उधवा, बरहेट समेत महत्वपूर्ण स्थानों पर पूर्व-चेतावनी सायरन प्रणाली के अधिष्ठापन की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा सभी सरकारी व गैरसरकारी प्रतिष्ठानों, संस्थानों, होटलों आदि में फायर सेफ्टी ऑडिट अनिवार्य रूप से कराने का आदेश देते हुए सुरक्षा मानकों को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने पर जोर दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता गौतम भगत समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है