झारखंड राज्य किसान सभा ने 24 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

लैंप्स को अविलंब सरकारी राशि उपलब्ध कराई जाय

By ABDHESH SINGH | September 10, 2025 8:33 PM

तालझारी. झारखंड राज्य किसान सभा व अखिल भारतीय किसान संगाठनिक जिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में तालझारी प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. जिला सचिव गंगाधर यादव के नेतृत्व में 24 सूत्री मांग पत्र बीडीओ के माध्यम झारखंड सरकार को दिया गया. मांग-पत्र में जिक्र किया गया है कि धान, सब्जी, लाह, महुआ, मकई के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार एमएसपी पर कानून बनाया जाय, झारखंड में गरीब व मंझौले किसानों का कर्जा माफ किया जाय, झारखंड में बारिश की कमी के कारण राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित किया जाय एवं पोमिन कोड लागू किया जाय, फसल बर्बाद पर आगामी रबी फसल के लिए हर किसानों को प्रति एकड़ 17000/- रुपये सूद रहित कर्जा सरकार की ओर से दिया जाय आदि मांगें शामिल है. इसके अलावा सभी किसान परिवारों के लिए कुंआ का निर्माण, ट्यूबवेल, डोभा, चेकडेम, उद्धव सिंचाई योजना आदि अविलंब लागू की जाय, हर प्रखंडों में खाद्य भंडारण की व्यवस्था की जाय, पैक्स और लैंप्स को अविलंब सरकारी राशि उपलब्ध कराई जाय, किसानों का धान का बकाया अविलंब भुगतान किया जाय, तालझारी हीकिम टोला के आदिवासी श्रमिकों के लिए शुद्ध पेयजल एवं खराब पड़ी जलमीनार ठीक कर घर-घर तक पानी पहुंचाया जाय, मजदूरों को जॉब कार्ड दिया जाए, मनरेगा, अबुआ आवास में धांधली पर अविलंब रोक लगायी जाय आदि मांगें भी शामिल है. मौके पर नायकी सोरेन, लक्ष्य साह, अजय यादव, आशीष रंजन, नन्दलाल पंडित, सुनीता हेंब्रम, रानी टुडू, जामनी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है