तालबन्ना में फल व्यापारी की हत्या, बंधे मिले हाथ-पांव, लूट की भी आशंका
शहर के तालबन्ना की घटना, ताला तोड़े बिना घटना को अंजाम
साहिबगंज. शहर के तालबन्ना में मंगलवार सुबह 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि बुजुर्ग का हाथ-पांव टेप से बंधा हुआ था और घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. घर में घुसने के लिए ताला तोड़ने के कोई निशान नहीं मिले. मृतक की पहचान विश्वनाथ गुप्ता के रूप में हुई जो दूसरे मंजिल पर अकेले रहते थे. ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर उनके गोतिया परिवार रहते हैं. विश्वनाथ के चार पुत्रियां और दो पुत्र हैं. एक पुत्र बेंगलुरु में नौकरी करता है जबकि पुत्रियां अपने-अपने घरों में रहती हैं. घटना के बाद पुत्री ज्योति कुमार के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. रोजाना की तरह बेंगलुरु से बेटे ने किया था कॉल, रीसिव नहीं होने पर हुआ संदेह मामले की शुरुआत तब हुई जब विश्वनाथ के पुत्र ने बेंगलुरु से रोजाना की तरह फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. कई बार प्रयास करने के बाद उसने रिश्तेदारों को सूचना दी. मृतक के भतीजे चंदन गुप्ता ने बताया कि जब भतीजी घर पहुंची तो देखा कि ताला नहीं लगा था. अंदर प्रवेश करने पर सामान बिखरा पड़ा था, सूटकेस और अलमीरा खंगाले गए थे और कई कीमती सामान गायब थे. टेबल पर झुमके का डब्बा पड़ा था लेकिन उसमें सोने के झुमके नहीं थे. इसी दौरान विश्वनाथ को हाथ-पांव और मुंह पर पट्टी बंधी हालत में पाया गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और जांच शुरू हुई. विश्वनाथ गुप्ता पूर्व में फलों के थोक व्यवसाय से जुड़े थे और बाजार में उनकी अच्छी पहचान थी. लोग उन्हें मिलनसार और सरल स्वभाव का मानते थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और ऐसे व्यक्ति की हत्या होना सभी के लिए चौंकाने वाली घटना है. कमरे की हालत देखकर लूट की आशंका जतायी जा रही है. अलमारी से कई सामान गायब थे और पूरे घर को बारीकी से खंगाला गया था. माना जा रहा है कि अपराधियों ने हत्या से पहले लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कितनी संपत्ति चोरी हुई है. डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित, छापेमारी जारी घटना के बाद एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. इसमें नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिला बाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, फसल थाना प्रभारी अनीश पांडे और गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार शामिल हैं. टीम ने कई ठिकानों पर छापामारी की है और कुछ संदिग्धों को जांच के दायरे में लिया है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम पहुंची और उनके द्वारा घटनास्थल की कई तस्वीरें, फिंगरप्रिंट के अलावा कुछ वस्तु को अपने साथ ले गयी है. सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस जिस मकान से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. उस जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में नगर थाना पुलिस जुट गयी है. साथ ही मकान के पिछले हिस्से में भी जितने सीसीटीवी फुटेज थे. उनकी जानकारी हासिल की जा रही है. हालांकि, कई जगह पर जाकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं. लेकिन वहां पर पुलिस के हाथ अब तक कुछ खास नहीं लग पाया है. हत्याकांड की सूचना मिलने पर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंचे और छत व कमरे का निरीक्षण किया. दुमका से मंगाया गया खोजी कुत्ता विभागीय निर्देश पर दुमका से खोजी कुत्ता बुलाया गया जिसे चार सदस्यीय टीम संचालित कर रही थी. कुत्ते को पहले उस कमरे में ले जाया गया जहां बुजुर्ग की हत्या हुई थी. वहां से निकलकर वह मकान के पिछले हिस्से में जाकर रुका और कई जगह सूंघने के बाद फिर उसी स्थान पर लौट आया जहां शव बरामद हुआ था. कुत्ते का 50 मीटर के दायरे में ही घूमना लोगों के बीच सवाल खड़ा कर रहा है कि कहीं अपराधी आसपास का ही कोई व्यक्ति तो नहीं जो पहले से सारी गतिविधियों पर नजर रख रहा था और पूरी जानकारी के बाद घटना को अंजाम दिया. क्या कहते हैं डीएसपी नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. मेरे स्तर से जांच पड़ताल की जा रही है. हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बहुत जल्द घटनाक्रम का उद्भेदन कर लिया जाएगा. विजय कुमार कुशवाहा, डीएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
