क्षय रोगियों की नि:शुल्क एक्स-रे जांच का निर्देश
क्षय रोगियों की नि:शुल्क एक्स-रे जांच का निर्देश
प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक हुई, जिसमें अंचलाधिकारी अनोज कुमार, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, एमओआईसी डॉ पंकज कर्मकार और नगर प्रबंधक महफूज आलम उपस्थित थे. बैठक में क्षय रोगियों को गोद लेने, एक्स-रे जांच निःशुल्क करने, जांच में क्षय रोग पाये जाने पर पैसा वापस करने, सहियाओं को प्रोत्साहन राशि देने, बीटीटी क्लस्टर बदलने, आईआरएस का नियमित छिड़काव करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में जांच टेबुल उपलब्ध कराने, टीकाकरण का नियमित निरीक्षण करने और अस्पताल को साफ-सुथरा रखने पर चर्चा हुई. बीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य संबंधी मामलों में लापरवाही न बरतने, मरीजों के साथ अच्छा बर्ताव करने और स्वास्थ्य योजनाओं पर चल रहे कार्यों की नियमित जांच करने के निर्देश दिये. मौके पर डॉ ऋषभ देव, बीपीएम संजय सिंह, राजीव रंजन, नवल किशोर साह, दिनेश कुमार, अजय कुमार, प्रताप कुमार, सोनेल टुडू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
