भालू लेकर करतब दिखाने आया था मदारी, वन विभाग की टीम को देख फरार
वन विभाग भालू को रेस्क्यू कर जंगल में पुनर्वास की कर रहा तैयारी
पतना
बरहरवा वन क्षेत्र अंतर्गत पतना प्रखंड के बांसकोला गांव में करतब दिखाने आया मदारी भालू को छोड़ कर फरार हो गया. वन विभाग ने भालू का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है. बुधवार की सुबह मदारी भालू का करतब दिखाने के लिये बांसकोला गांव पहुंचा था. जिसकी सूचना कुछ ग्रामीणों द्वारा जब वन विभाग के कर्मियों को दे दी गयी, तो कर्मी तुरंत गांव की ओर निकल पड़े. मदारी को वन विभाग के कर्मी के आने की जानकारी मिलने पर वह मौके से भालू को छोड़ कर फरार हो गया. जिसके बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे, वन परिसर पदाधिकारी राणा रंजीत एवं उप-परिसर पदाधिकारी राजेश टुडू ने क्षेत्र में ऑपरेशन चलाकर सफलतापूर्वक भालू का रेस्क्यू कर लिया. साहिबगंज डीएफओ प्रबल गर्ग ने बताया कि भालू को अवैध रूप से बंधक बनाना व करतब दिखाना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है. भालू का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है. साथ ही सुरक्षित पुनर्वास के लिये उपयुक्त केंद्र में भेजने की प्रक्रिया प्रगति पर है. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी वन्य जीव के साथ अवैध गतिविधि, बंधक बनाना अथवा शिकार करने की जानकारी प्राप्त हो तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
