गलत काम से परहेज करते हुए अल्लाह की करें इबादत : मौलाना मुफ्ती

नबी साहब के बताए रास्ते पर चलें

By ABDHESH SINGH | September 6, 2025 8:09 PM

तीनपहाड़

ईद-मिलादुन्नबी पर मध्य विद्यालय, तीनपहाड़ में शुक्रवार की रात्रि नौजवान ग्रुप की ओर से जलसे का आयोजन किया गया. इस जलसे में बिहार पूर्णिया के मुफ्ती गुलाम गौस मरकजी हजरत हसन रजा भागलपुरी, कारी कमरुल हक मधुपुरी और तीनपहाड़ के मौलाना शामिल हुए. सभी ने तकरीरें पेश की. नात खां हसन रजा भागलपुरी ने अपनी नातिया कलाम से लोगों को खूब झुमाया. वहीं. मौलाना मुफ्ती गुलाम गौस मरकजी ने तकरीर में कहा कि पाबंदी के साथ अल्लाह के रसूल के बताए रास्ते पर चलें. नमाज पढ़े और घरों में कुरान की तिलावत करें व नेक काम करें. साथ ही नबी साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और लोगों से अपील की कि नबी साहब के बताए रास्ते पर चलें. गलत काम से परहेज करें. मौके पर मौलाना कारी बदरे जमाल, मौलाना नफिल अहमद, मौलाना दाऊद असरफी, सारिक राजा, नौशाद आलम, मो रुस्तम आदि मौजूद थे. जलसे के समाप्ति के बाद लोगों के बीच तबरुक बांटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है