डीसी ने एथलेटिक्स केंद्र व विद्यालयों का किया निरीक्षण

सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए

By ABDHESH SINGH | September 13, 2025 8:35 PM

साहिबगंज

जिला दंडाधिकारी-सह-डीसी हेमंत सती द्वारा शनिवार को आवासीय बालक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र भवन का निरीक्षण किया गया. इस दौरान भवन की जर्जर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है. इसकी मूलभूत संरचना, सुरक्षा एवं सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. इसके उपरांत डीसी श्री सती द्वारा उर्दू मध्य विद्यालय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय समदा का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों की स्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया. विद्यालयों की व्यवस्थाओं को लेकर डीसी ने गहरी चिंता प्रकट की और संबंधित पदाधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने एवं भवनों के रखरखाव पर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है