बच्चन मुंडा हत्याकांड में आधा दर्जन लोगों से पुलिस ने की पूछताछ

पत्थर से कूच कर हत्या करने की आशंका, आरोपी की तलाश तेज

By ABDHESH SINGH | November 30, 2025 7:46 PM

साहिबगंज

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा तौफिर मदनशाही निवासी बच्चन मुंडा की निर्मम हत्या हुए तीन दिन बीत चुके हैं. पर अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. हत्या पत्थर से कुचलकर किए जाने की आशंका जतायी गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की है. अब तक कोई ठोस सुराग सामने नहीं आया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए लगातार जांच में जुटी है. पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. दूसरी ओर बच्चन मुंडा की पत्नी और मां ने पुलिस प्रशासन से जल्द गिरफ्तारी की गुहार लगायी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एसडीपीओ राजमहल विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया है. विशेषज्ञ टीमों की मदद से हरसंभव पहलू की जांच कर रही है. पुलिस आसपास के इलाके में भी निगरानी बढ़ा दी है. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी असंतोष देखा जा रहा है, वहीं गांव में तनाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है