फुटबॉल में एफसी बरहेट ने एक गोल से एफसी अयोध्या की टीम को हराया
फुटबॉल में एफसी बरहेट ने एक गोल से एफसी अयोध्या की टीम को हराया
By ABDHESH SINGH |
October 25, 2025 8:46 PM
तालझारी
...
भतभंगा संथाली पंचायत अंतर्गत सहरायढाप फुटबॉल मैदान में नेहरू युवा क्लब सहरायढाप की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच का उद्घाटन बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने किया. फाइनल मुकाबला एफसी बरहेट बनाम एफसी अयोध्या के बीच खेल गया. दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया अंत में पेनल्टी शूट में एफसी बरहेट ने 5 गोल एवं एफसी अयोध्या की टीम ने 4 गोल दिये. इस तरह एफसी बरहेट ने एक गोल से मैच जीत लिया. फाइनल मुकाबला में विजेता एफसी को 60 हजार रुपये मुखिया मति बेसरा एवं उप विजेता एफसी अयोध्या की टीम को क्लब के अध्यक्ष नेहरू टोप्पो के हाथो पुरस्कृत किया गया. मौके पर क्लब के सचिव साधु उरांव, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष जोसेफ हेम्ब्रम सचिव मो जहांगीर उर्फ मुन्ना पुर्व प्रखंड अध्यक्ष चरण हांसदा पूर्व सचिव मो हमीद, मो मजहर सहित अन्य झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है