बेगचुरी फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

उद्घाटन मैच में एफसी गांगगारी ने एफसी अंसारी विशनपुर को 2-0 से हराया

By ABDHESH SINGH | December 15, 2025 8:40 PM

तालझारी

प्रखंड की भतभंगा संथाली पंचायत अंतर्गत बेगचुरी फुटबॉल मैदान में युवा फ्रेंड स्पोर्टिंग क्लब, बेगचुरी की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत की मुखिया मति बेसरा एवं आरएसएम के मैनेजर पप्पू पुरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पहला मैच एफसी गांगगारी बनाम एफसी अंसारी (विशनपुर) के बीच खेला गया. मैच में एफसी गांगगारी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल किये और 2-0 से विजय प्राप्त की. खेल प्रबंधक तिमोती मालतो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. फाइनल मैच के विजेता दल को एक लाख रुपये तथा उपविजेता दल को 80 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. वहीं सेमीफाइनल में विजयी चारों टीमों को 15-15 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा. मौके पर एकाउंटेंट नौलेश कुमार, अभ्यर कुमार, वार्ड सदस्य जोसेफ मालतो, महेश मालतो, ग्राम प्रधान दाऊद मालतो, समाजसेवी चुंडा हांसदा, मो. सत्तार, मो. मजहर अंसारी, क्लब के अध्यक्ष मिथुन साह, सचिव जोपरो पहाड़िया, उपसचिव रूबेन मालतो, खेल प्रबंधक तिमोती मालतो, रोहित मिकाईल मालतो सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है