4.97 लाख रुपये जाली नोट बरामद, बरहरवा का युवक फरक्का में गिरफ्तार

4.97 लाख रुपये जाली नोट बरामद, बरहरवा का युवक फरक्का में गिरफ्तार

By BIKASH JASWAL | August 19, 2025 5:42 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा/फरक्का. जाली नोट का धंधा करने वाले और भारतीय अर्थव्यवस्था को खराब करने वाले तस्करों के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरक्का में 4 लाख 97 हजार 500 रुपये जाली नोट के साथ बरहरवा के एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से बेंगलुरु का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल पुलिस एवं जंगीपुर क्राइम सेल ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाते हुए न्यू फरक्का के समीप दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. जब पूछताछ की गई और उनकी तलाशी ली गई तो उनके बैग से 4 लाख 97 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किए गए. मामले को लेकर जंगीपुर एसडीपीओ शेख शमसुद्दीन एवं फरक्का आईसी नीलोत्पल मिश्रा ने मंगलवार को फरक्का थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला है कि झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा थाना क्षेत्र के हाटपाड़ा निवासी खालिद शेख उर्फ मोनू एवं उसके सहयोगी बेंगलुरु निवासी मोहम्मद जब्बार काफी दिनों से जाली नोट का धंधा कर रहे थे. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जंगीपुर अदालत में पेश कर 10 दिनों की रिमांड पर लिया गया है. अब पुलिस यह पता लगाएगी कि आखिर इस जाली नोट के धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं. ये लोग जाली नोट कहां से लेकर आ रहे थे और कहां डिलीवरी देने वाले थे. बरहरवा के हाटपाड़ा के युवक से बेंगलुरु कर्नाटक निवासी मोहम्मद जब्बार की दोस्ती आखिर कैसे हुई. कहा कि पुलिस जल्द ही जांच कर पूरे सिंडिकेट का खुलासा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है