बास्केटबॉल में जमशेदपुर जोन विजेता व रांची रहा उपविजेता

देवघर जोन के खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल में किया शानदार प्रदर्शन, मिला तीसरा स्थान

By ABDHESH SINGH | August 29, 2025 8:35 PM

साहिबगंज

संत जेवियर्स स्कूल, साहिबगंज में आयोजित दो दिवसीय बास्केटबॉल लीग टूर्नामेंट शुक्रवार को संपन्न हुआ. इसमें छह प्रतिभागी क्षेत्र देवघर, पटना, जमशेदपुर, रांची, भागलपुर और धनबाद के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. पहले भाग में देवघर क्षेत्र ने तीनों श्रेणियों अंडर-19, अंडर-17 और अंडर-14 में शानदार प्रदर्शन व जीत के साथ दबदबा बनाया. दोपहर के भोजन के बाद के लीग की गति बदल गयी, क्योंकि जमशेदपुर और रांची ने अपने-अपने पूल में दमदार प्रदर्शन किया. लीग मैचों के अंत में रांची, जमशेदपुर, धनबाद और देवघर ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मुख्य अतिथि सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. फादर अरूल डोस ने शॉल ओढ़ाकर एसडीपीओ को सम्मानित किया. जानकारी के अनुसार अंडर-14, 17 व 19 में जमशेदपुर जोन विजेता रहा, जबकि उपविजेता रांची जोन व तृतीय स्थान पर देवघर जोन रहा. आयोजन को सफल बनाने में रेक्टर वीएन जोश, ब्रदर रोशन, बैनजॉनसन, दीपांकर, ओमप्रकाश चौबे, आदित्य ठाकुर, साेनू कुमार ने सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है