अद्रो पहाड़ में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित

70 मरीजों की जांच, आवश्यक दवाएँ निःशुल्क वितरित

By ABDHESH SINGH | November 24, 2025 11:04 PM

साहिबगंज

जिले के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र अद्रो पहाड़ में सोमवार को पोद्दर होम्यो क्लिनिक के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. एसएन प्रसाद के नेतृत्व में एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का मुख्य उद्देश्य पहाड़िया एवं अन्य आदिवासी समुदायों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था. शिविर में डॉ. प्रसाद एवं उनकी टीम ने लगभग 70 मरीजों की निःशुल्क जांच की तथा सभी को आवश्यक होम्योपैथिक दवाइयाँ निःशुल्क प्रदान की गयी. मरीजों में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग प्रमुख रूप से शामिल थे, जिनमें त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द, खून की कमी, पाचन संबंधी समस्याएं तथा श्वास रोग जैसी शिकायतें पायी गयी. डॉ. प्रसाद ने कहा कि होम्योपैथी जैसी सुरक्षित एवं सस्ती चिकित्सा पद्धति आदिवासी समुदाय के लिए वरदान साबित हो सकती है. उन्होंने बताया कि प्रयास रहेगा कि ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाये. उनका कहना था कि पहाड़िया आदिवासी जनजाति का स्वास्थ्य संरक्षण, झारखंड के जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा के समान महत्वपूर्ण है. शिविर को सफल बनाने में सुमन शेख के साथ विकेंद्र कुमार, हर्ष कुमार एवं बिट्टू कुमार का विशेष योगदान रहा. इनके अथक प्रयासों से ही दूरस्थ क्षेत्र में यह चिकित्सा शिविर सुचारु रूप से संपन्न हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है