उधवा में सचिवों की बैठक, लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी

समय पर विद्यालय संचालन, मध्याह्न भोजन और छात्र उपस्थिति पर दिया गया जोर

By ABDHESH SINGH | September 8, 2025 8:04 PM

उधवा

प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गड़ल्ली में सोमवार को सभी विद्यालय सचिवों की एक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता बीईईओ रोबिन मंडल ने की. गोष्ठी के दौरान बीईईओ ने सभी सचिवों को निर्देश दिया कि विद्यालय प्रतिदिन निर्धारित समय पर खोला और बंद किया जाये. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन योजना बाधित नहीं होनी चाहिए और इसका संचालन नियमित रूप से किया जाये. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत बीआरसी कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया. बीईईओ ने यह भी कहा कि सभी शिक्षक अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली में दर्ज करें तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति प्रतिदिन ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाये. उन्होंने सभी विद्यार्थियों के बैंक खाते खुलवाने संबंधी जानकारी भी साझा की. गोष्ठी में यू-डाइस प्लस 2025-26, मुख्यमंत्री स्वच्छता विद्यालय पुरस्कार, प्रशस्त एप, प्रोजेक्ट रेल, प्रयास मासिक प्रतिवेदन और लो कवरेज स्कूलों से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिये गये. उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर बीपीओ अटल बिहारी भगत, सीआरपी बाबूलाल मंडल, विशेष प्रशिक्षक सुरेश्वर प्रसाद, कंचन कुमारी, सचिव मो. साइम शेख, मुख्तार हुसैन, ज्ञानचंद्र मंडल, जाकिर हुसैन, मो. जिब्राईल अली, अब्दुल रज्जाक, इरफान अली, मेराजुल हक, हारून रशीद सहित कई शिक्षक और सचिव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है