कार्यशाला के दौरान खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के मिले टिप्स
शिक्षण को खेल-खेल में कराने पर बल
By ABDHESH SINGH |
September 13, 2025 8:38 PM
मंडरो
...
मॉडल स्कूल मंडरो में शनिवार को पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में फाउंडेशनल लर्निंग एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ बीपीओ मोहम्मद अहसान अहमद, फाउंडेशन के फसिलिटेटर इमोन दास, रजिया उमर, सुअंक मिश्र, अभिषेक और सत्यम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला का उद्देश्य प्रारंभिक अवस्था में बच्चों को पढ़ने-लिखने और गणित की मजबूत नींव प्रदान कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना था. बीपीओ अहमद और इमोन दास ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहली शर्त बुनियादी साक्षरता और गणना कौशल है. रजिया उमर ने शिक्षण को खेल-खेल में कराने पर बल दिया, जबकि सुअंक मिश्र ने इसे बच्चों के भविष्य की मजबूत नींव बताया. अभिषेक और सत्यम ने कहा कि इस पहल से विद्यार्थियों में उत्साह और रुचि बढ़ेगी. बीपीओ अहमद ने शिक्षकों से मोहल्ला क्लास जैसी पहल पर जोर देने और प्रशिक्षण से सीखी गयी विधियों को विद्यालयों में लागू करने का आग्रह किया. कार्यशाला में कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है