शिक्षकों को दिया गया तंबाकू व धूम्रपान पर नकेल कसने का प्रशिक्षण

धूम्रपान का सेवन करने वाले लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताएं

By ABDHESH SINGH | December 10, 2025 8:02 PM

बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा में बुधवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवस जागरूकता सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें जिलास्तरीय ट्रेनर सह दंत चिकित्सा पदाधिकारी बरहरवा डॉ ऋषभ देव द्वारा बरहरवा व पतना प्रखंड के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को तम्बाकू नियंत्रण के लिये प्रशिक्षित किया गया. डॉ ऋषभ देव ने उपस्थित शिक्षकों को भारत सरकार के कोडपा अधिनियम 2003 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने तंबाकू और धूम्रपान के सेवन पर नकेल कसने के लिये अधिनियम में वर्णित विभिन्न धाराओं और दंडों के बारे में बताया. साथ ही शिक्षकों से अपील की कि वह अपने इर्द-गिर्द, शैक्षणिक संस्थानों आदि में तम्बाकू व धूम्रपान का सेवन करने वाले लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताएं. उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर मिलने वाले सजा के बारे में भी बताएं. साथ ही छोटे-छोटे बच्चे और युवा पीढ़ी को तम्बाकू और धूम्रपान की बुरी लत न लगने दें. मौके पर शिक्षिक सुलोचना मरांडी, समीर रक्षित सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है