एक सितंबर से शुरू होगी स्मार्ट पीडीएस योजना, जुड़ेंगे संताल परगना के 12 लाख 97 हजार कार्डधारी

पहले राज्य तक उठाव की जाती थी सूचना, अब केंद्र सरकार तक पहुंचेगी वितरण के रीयल टाइम की जानकारी

By ABDHESH SINGH | August 28, 2025 8:16 PM

बरहरवा. जन वितरण प्रणाली के तहत सरकार की ओर से जरूरतमंदों को प्रत्येक माह मिलने वाले राशन के वितरण की मॉनिटरिंग अब राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी करेगी. इसे लेकर केंद्र सरकार के आह्वान पर राज्य सरकार भी पूरे झारखंड में स्मार्ट पीडीएस योजना एक सितंबर से लागू करने जा रही है. इसके लागू होते ही अब हमारे आसपास गांवों में मौजूद जन वितरण प्रणाली की दुकान पर अनाज उठाने वाले लाभुकों को दुकान तक पहुंचना होगा. और, जैसे ही वह अनाज का उठाव करेंगे, वैसे ही उसकी सूचना राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी पहुंच जायेगी. पहले यह सूचना राज्य सरकार तक ही पहुंचती थी. लेकिन, स्मार्ट पीडीएस योजना लागू होने से इस योजना में काफी पारदर्शिता आयेगी. अक्सर यह शिकायत प्राप्त होती थी कि लाभुक को डीलर के द्वारा अनाज का वितरण नहीं किया गया है. लेकिन, अब इस सिस्टम के लागू हो जाने से इसकी मॉनिटरिंग केंद्र सरकार भी बेहतर तरीके से कर पायेगा. यह योजना संताल परगना सहित झारखंड के सभी जिलों में लागू होगा. पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह योजना झारखंड के 6 जिलों (खूंटी, चतरा, गुमला, कोडरमा, लातेहार व सिमडेगा) में अप्रैल 2025 में लागू हुआ था. अब इसके बेहतर क्रियान्वयन के बाद राज्य सरकार की ओर से इसे पूरे झारखंड में लागू किया जा रहा है. अगर हम संताल परगना की बात करें तो सबसे कम 634 डीलर जामताड़ा जिले में हैं, तो वहीं सबसे अधिक 1,049 डीलर दुमका जिले में हैं. इन डीलरों के पास मौजूद ई-पॉश मशीन को फिलहाल अपडेट कर दिया गया है. वहीं, नयी ई-पॉश मशीन भी उनके पास कुछ दिनों में उपलब्ध करायी जायेगी. इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. फिलहाल, पुरानी ई-पॉश मशीन से ही स्मार्ट पीडीएस योजना का संचालन होगा. पूरे संताल परगना में 5,458 डीलर है, जिनमें 12,97217 पीएच एवं एएवाई राशन कार्डधारी हैं जो प्रत्येक महीने अपने-अपने डीलरों के पास से राशन का उठाव करते हैं. हर अपडेट की होगी जानकारी एक सितंबर 2025 से यह योजना लागू होते ही इसके कई फायदे दिखने शुरू हो जायेंगे. जानकारी के अनुसार स्मार्ट पीडीएस योजना के तहत अनाज वितरण के साथ-साथ एफसीआइ गोदाम से एसएफसी के गोदाम तक अनाज पहुंचाने और वहां से पीडीएस दुकानों तक अनाज ले जाने की रियल टाइम जानकारी भी केंद्र को मिलती रहेगी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से पीडीएस दुकानों में ई-पॉश मशीन भी उपलब्ध करायी गयी है. इसमें ऐसा सॉफ्टवेयर डाला गया है, जिससे पूरी व्यवस्था पर नजर रखी जायेगी. इससे अनाज वितरण और परिवहन में पूरी पारदर्शिता रहेगी. क्या कहते हैं पदाधिकारी साहिबगंज जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू कुमार मिश्रा ने बताया कि एक सितंबर 2025 से स्मार्ट पीडीएस योजना के लागू हो जाने से हमारी जन वितरण प्रणाली की दुकान काफी हाईटेक हो जायेगी. वहां से जैसे ही लाभुक अपने अनाज का उठाव करेंगे, इसकी सूचना राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी चली जायेगी. जिससे इस योजना में काफी प्रदर्शित आयेगी. संताल परगना के कार्डधारक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है