डीएसओ ने एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में गोदाम में रखे चावल का रखरखाव वितरण की. मापदंड साफ-सफाई अनाज की सुरक्षा सहित बिंदु पर जांच की.

By ABDHESH SINGH | November 7, 2025 11:47 PM

तालझारी. खाद्य सुरक्षा की स्टेट टीम डीएसओ झुन्नू मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को तालझारी स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में गोदाम में रखे चावल का रखरखाव वितरण की. मापदंड साफ-सफाई अनाज की सुरक्षा सहित बिंदु पर जांच की. स्टेट से आए टीम ने एजीएम अब्दुल सलाम को निर्देश दिया कि जिला से भेजे गए चावल को नाप कर रिसीव करें. डीलर के दुकान तक अनाज को सुरक्षित पहुंचने पर ध्यान रखें. अनाज रिसीव करने से पहले उसकी भौतिक सत्यापन कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है