लखीपुर में विवाहिता की शव बरामदगी मामले में पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप
दहेज की मांग की जा रही थी
By ABDHESH SINGH |
October 26, 2025 10:37 PM
पतना
...
रांगा थाना क्षेत्र के लखीपुर में 35 वर्षीय विवाहिता की शव बरामदगी मामले में मृतका के पिता ने अपने दामाद और दामाद के भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुये रांगा थाना में शिकायत की है. आवेदन में मृतका के पिता ने बताया है कि उनकी पुत्री दुलारी देवी ने पहले पति के निधन के बाद राधानगर थाना क्षेत्र के मसना तालबोना गांव निवासी शंकर राय से प्रेम प्रसंग में दूसरी शादी की थी. शादी के बाद ही उसके पति, देवर और ससुरालवालों के द्वारा मारपीट व प्रताड़ित कर दहेज की मांग की जा रही थी. इस कारण उनकी बेटी ससुराल से मायके आकर किसी तरह अपना जीवन-यापन करने लगी. इसी बीच 21 अक्टूबर को उनका दामाद शंकर राय व देवर बलराम राय लखीपुर आकर उनकी बेटी के साथ मारपीट कर अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा. लेकिन, मारपीट के डर से उनकी बेटी जाना नहीं चाह रही थी. इस बीच शुक्रवार की रात्रि सभी के खाना-खाकर सोने जाने के बाद पति व देवर ने उनकी पुत्री के साथ लड़ाई-झगड़ा किया. शनिवार की अहले सुबह करीब 3:30 बजे उन्हें पता चला कि बेटी की हत्या कर उसका पति एवं देवर घर से भाग गया है. उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है