नशा नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

नशा-मुक्त समाज की दिशा में जिला प्रशासन गंभीर

By ABDHESH SINGH | November 20, 2025 9:53 PM

साहिबगंज

डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय समिति (नार्को-समन्वय केंद्र) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले में नशा नियंत्रण, अवैध दवा व्यापार पर रोकथाम तथा ड्रग्स से संबंधित अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. डीसी ने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री, दवाओं के दुरुपयोग और अवैध वितरण पर सख्त नियंत्रण आवश्यक है. उन्होंने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की. डीसी ने बताया कि समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें एसडीओ, एसडीपीओ और ड्रग इंस्पेक्टर को शामिल कर फार्मासिस्ट विहीन मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी का निर्देश दिया गया था. निर्देशों के पालन में लापरवाही पाये जाने पर डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी, साहिबगंज एवं ड्रग इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण देने को कहा. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि अगली बैठक से पूर्व जिले की सभी मेडिकल दुकानों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन मेडिकल दुकानों में फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाये जाएंगे, उनके विरुद्ध जुर्माना वसूला जाएगा और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. डीसी ने कहा कि नशा-मुक्त समाज की दिशा में जिला प्रशासन गंभीर है और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ सक्रिय भूमिका निभानी होगी. उन्होंने अधिकारियों को सतर्कता, निगरानी और जनजागरूकता कार्यक्रमों को तेज करने के निर्देश दिये. बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए एवं प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, एसडीओ अमर जॉन आईंद, मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा, राजमहल एवं बड़हरवा के एसडीपीओ, ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कश्यप सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है