मॉक ड्रिल को सफल बनाने को लेकर स्टेशन प्रबंधक ने की चर्चा
गुरुवार की शाम स्टेशन प्रबंधक कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
साहिबगंज. मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन के मार्शलिंग यार्ड में शनिवार को होने वाली ट्रेन सुरक्षा विषयक मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर गुरुवार की शाम स्टेशन प्रबंधक कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें एनडीआरएफ की टीम द्वारा प्रस्तावित मॉक ड्रिल की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसको सफल बनाने के लिए सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया. बैठक में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने भी भाग लिया. अधिकारियों ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेन दुर्घटना की स्थिति में बचाव, राहत और सुरक्षा उपायों का वास्तविक अभ्यास किया जायेगा. किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. स्टेशन प्रबंधक गुड्डू शाह ने कहा कि शनिवार को मार्शलिंग यार्ड में एनडीआरएफ की टीम द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा, जिसे सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी कैलाश प्रसाद महतो आरपीएफ सब इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
