फुलवरिया में खाना बनाने के क्रम में लगी आग से चार घर राख
लाखों रुपये का हुआ नुकसान, डेस्क-बेंच-टेबल के अलावा कीमती सामग्री जली
By ABDHESH SINGH |
December 11, 2025 8:55 PM
राजमहल.
...
थाना क्षेत्र के फुलवरिया कालीबाड़ी गांव में गुरुवार को खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी, जिससे चार घर जलकर राख हो गए. ग्रामीण आग बुझाने के लिए बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे. इतने में आग लगने की घटना की खबर लोगों ने फोन के माध्यम से दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर आग को फैलने से बचा लिया. जानकारी के अनुसार, देवंती देवी को एचपी हेंब्रम गैस एजेंसी से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा मिला था. प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार को खाना बनाने के लिए दोपहर के समय गैस जलाने का प्रयास किया तभी अचानक सिलेंडर से गैस निकलने लगा और आग पकड़ लिया. आग लगने की घटना को लेकर जोर-जोर से बचाव-बचाव चिल्लाने लगा. देखते-ही-देखते आग पूरे घर में फैल गयी. आग की घटना सुनते ही ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में लग गए. आघ होरन बसाक, अभय चरण बसाक व जोगेस बसाक के घर में लगा है. वहीं परिजन के अनुसार नगद राशि अभय बसाक के घर में 80000, योगेश बसाक के घर में 45000, होरेन बसाक के घर में 30000 घर की आलमारी में रखे थे. वहीं महिलाओं के जेवर, सोने की कान की बाली, चेन और चांदी के जेवरात लगभग 10 भरी जल गए. अजीत बसाक घर के बगल में कोचिंग चलाता था. कमरे में रखा सारा डेस्क-बेंच-टेबल जल गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बारिक शेख, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र शाह, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मो रफाजुल अहमद, निखिल वैशाख, मंगल चक्रवर्ती, बीरबल चक्रवर्ती सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है