झारखंड राज्य के रजत जयंती समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करें

By ABDHESH SINGH | November 8, 2025 8:20 PM

बरहरवा. झारखंड राज्य की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रखंडस्तरीय बैठक बीडीओ सन्नी कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा भी गई. बैठक में आगामी 11 से 13 नवंबर तक होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बीडीओ ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित थीम “झारखंड@25” के अनुरूप अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करें और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करें. इसके अलावा, बैठक में मनरेगा और आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक समय पर पहुंचे. बैठक में मनरेगा बीपीओ विजय कुमार,पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेनी विभा किस्कू,आवास सहायक सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है