विभागीय समन्वय और निगरानी से ही संभव है विकास : डीसी

जिला स्तरीय अभिसरण योजना की समीक्षा बैठक संपन्न, उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

By ABDHESH SINGH | August 29, 2025 8:31 PM

साहिबगंज.जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अभिसरण योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पशुपालन, भूमि संरक्षण, आत्मा, लघु सिंचाई, उद्यान, कृषि, जलछाजन, मत्स्य, सहकारिता, गव्य विकास, पलाश, एनएबीएआरडी एवं आरसेटी से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए बकरी, कुक्कुट एवं बत्तख चूजा वितरण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया. भूमि संरक्षण विभाग के तहत प्राकल्पित टैंक, तालाब निर्माण एवं जल संचयन कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए समयबद्धता से पूर्ण कराने का आदेश दिया गया. सहकारिता विभाग द्वारा 100 एमटी एवं 500 एमटी क्षमता वाले गोदाम निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कृषि, उद्यान, गव्य विकास एवं आत्मा परियोजना के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि किसानों को उन्नत तकनीक, गुणवत्तापूर्ण बीज एवं आधुनिक कृषि यंत्रों से सशक्त बनाया जाये, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. बैठक के अंत में डीसी ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए ग्रामीणों को स्वरोजगार एवं आजीविका के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है. बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल गुप्ता, मत्स्य पदाधिकारी वीरेन्द्र विन्हा, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह, उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू, पलाश के डीपीएम मतिन तारीख, एनएबीएआरडी एवं आरसेटी के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है