अबुआ आवास में रुपये मांगने का आरोप, डीडीसी से शिकायत
तीसरी किस्त दिलाने की मांग की
साहिबगंज. बोरियो प्रखंड क्षेत्र के मदनशाही निवासी जियारत अंसारी, पिता फकरुद्दीन अंसारी, कौशर अंसारी पिता शमशुल हक ने डीडीसी को पत्र लिखकर अबुआ आवास में पैसा मांगने का आरोप लगाया है. पत्र में दोनों ने कहा कि उनकी पत्नी शाकिना खातून व साजो खातून के नाम से अबुआ आवास आवंटित है. शरू में आवास पास कराने के लिए स्वयंसेवक तारिक अंसारी 10 हजार रुपये लिया है. दो किस्त तीस हजार व 50 हजार रुपये आ चुका है. लिंटर लेवल का फोटो करने के लिए पंचायत सेवक को बोले तो बोला स्वयंसेवक तारिक से मिलो. तब फोटो होगा. जब में तारिक अंसारी से मिला तो वो बोले 10 हजार रुपये और दो तब मैं फोटो करवाउंगा. गरीब परिवार से आता हूं. रोज कमाता और खाता हूं. इतना पैसा कहा से दें. अबुआ आवास का फोटो कराकर तीसरी किस्त दिलाने की मांग की है. डीडीसी सतीश चंद्रा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
