शिक्षा के माहौल को बचाने की मांग, छात्रों ने निकाली रैली
कोटालपोखर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शराब की खाली बोतल और मांस की हड्डी फेंके जाने की घटना से छात्रों में आक्रोश फैल गया है। इस अनुचित हरकत ने शिक्षा के शुभ वातावरण को प्रभावित किया है। मंगलवार को छात्रों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कोटालपोखर बाजार में रैली निकाली और शरारती तत्वों के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने साफ-सफाई और सुरक्षित शिक्षा माहौल की मांग की। प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र मंडल ने भी चिंता व्यक्त करते हुए विभाग और पुलिस को शिकायत की है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर जल्द कार्रवाई हो सके। इससे ना केवल पढ़ाई बाधित हो रही है, बल्कि छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।
कोटालपोखर विद्यालय परिसर में शराब की बोतल और हड्डी मिलने से आक्रोश प्रतिनिधि, बरहरवा. कोटालपोखर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में शराब की खाली बोतल और मांस की हड्डी फेंके जाने की घटना ने छात्रों को गहराई से आहत कर दिया है. शिक्षा का वातावरण जहां बच्चों के भविष्य को संवारने का स्थान होता है, वहीं इस तरह की हरकतें उसे दूषित कर रही हैं. मंगलवार को नाराज छात्रों ने कोटालपोखर बाजार में रैली निकालकर अपनी पीड़ा और विरोध दर्ज कराया. उनका कहना था कि जब वे सुबह विद्यालय में पढ़ाई के लिए आते हैं तो परिसर में फैली गंदगी और शराब की बोतलें देखकर असहज महसूस करते हैं. छात्रों ने रैली के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की कि विद्यालय में कोई भी व्यक्ति या शरारती तत्व इस तरह का गंदा काम न करें. शिक्षा का माहौल साफ और सुरक्षित रहना चाहिए क्योंकि गांव के ही बच्चे यहां पढ़ते हैं और कुछ गांव के ही लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. यह न केवल बच्चों की पढ़ाई में बाधा डालता है बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डालता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र मंडल ने भी इस पर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा परिसर में शराब की खाली बोतल और मांस की हड्डी फेंक दी जाती है जिससे विद्यालय का वातावरण खराब होता है. उन्होंने कहा कि इसकी लिखित शिकायत विभाग और पुलिस से की जा रही है ताकि जल्द कार्रवाई हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
